वार्डन के योगदान का रास्ता साफ

गोड्डा: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की पूर्व वार्डन कल्याणी कुमारी त्रिवेदी व शिक

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:02 AM (IST)
वार्डन के योगदान का रास्ता साफ

गोड्डा: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की पूर्व वार्डन कल्याणी कुमारी त्रिवेदी व शिक्षिका बिजली कुमारी के विद्यालय में योगदान का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, वे किस कस्तूरबा विद्यालय में व कब योगदान करेगी यह स्पष्ट नहीं है। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया जाना है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की वार्डन कल्याणी कुमारी त्रिवेदी व शिक्षिका बिजली कुमारी ने अपने योगदान का आवेदन व उच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी विभाग को दिया था। इस पर निर्णय लेते हुए सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को दिशा - निर्देश दिया है। राज्य परियोजना निदेशक ने संबंधित विद्यालय की वार्डन, शिक्षिका व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मियों का प्रशासनिक आधार एवं विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण करते हुए पदस्थापन का निर्देश दिया है। स्थानांतरण के समय यह ध्यान देने को कहा है कि कोई भी दो शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारी एक ही विद्यालय में पदस्थापित न हो जाएं। कस्तूरबा पथरगामा से स्थानांतरित किसी भी शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मी को वित्तीय कार्य की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। लेखापाल का पदस्थापन कस्तूरबा विद्यालय में करते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति प्रखंड संसाधन केंद्र में करने को कहा गया है, जहां वह लेखा से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे। वहीं, परियोजना निदेशक ने काराधीन अवधि का पारिश्रमिक भुगतान न करने को कहा है। विद्यालय में योगदान तिथि के बाद ही परिलब्धि का भुगतान किया जाएगा। एक अप्रैल 2016 को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की एक छात्रा का गर्भपात विद्यालय परिसर में कराया गया था। मामला प्रकाश में आने के बाद वार्डन कल्याणी कुमारी त्रिवेदी एवं सहायक शिक्षिका बिजली कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पिछले दिनों वह जमानत पर जेल से छूटी थी।

------------------------------

वर्जन

राज्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की पूर्व वार्डन, सहायक शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मियों के स्थानांतरण का दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। आगे उपायुक्त स्तर से इस पर कार्रवाई होनी है।

- अशोक कुमार झा, डीएसई, गोड्डा

chat bot
आपका साथी