क्विज के विजेताओं को शिक्षक ने किया पुरस्कृत

गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद में शनिवार को साप्ताहिक क्विज का आयोजन किया गया जिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:37 PM (IST)
क्विज के विजेताओं को शिक्षक ने किया पुरस्कृत
क्विज के विजेताओं को शिक्षक ने किया पुरस्कृत

गिरिडीह : प्लस टू उच्च विद्यालय बेंगाबाद में शनिवार को साप्ताहिक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें इतिहास विषय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने खुद से कंटेंट तैयार कर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराया। बच्चों ने उसे हल कर वाट्सएप पर भेजा। इसमें निशा कुमारी एवं दशरथ पंडित प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय और नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी व ललिता कुमारी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले सभी बच्चों को शिक्षक प्रसाद ने अपने स्तर से 51, 41 और 31 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि डिजी साथ में क्विज के लिए सिर्फ कक्षा 10 तक ही राज्य से प्रश्नोत्तरी कंटेंट भेजे जाते हैं। बताया कि इसी तरह प्रत्येक सप्ताह क्विज का आयोजन किया जाएगा, ताकि बच्चों का सिलेबस पूरा होता जाए और उनका अधिगम स्तर भी बढ़े।

chat bot
आपका साथी