मातृत्व शिशु सदन मार्ग का जीर्णोद्धार कराने की मांग

गिरिडीह चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई जाने का मुख्य मार्ग काफी जर्जर अवस्था मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:07 AM (IST)
मातृत्व शिशु सदन मार्ग का जीर्णोद्धार कराने की मांग
मातृत्व शिशु सदन मार्ग का जीर्णोद्धार कराने की मांग

गिरिडीह : चैताडीह स्थित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई जाने का मुख्य मार्ग काफी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। यहां जानेवाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री राकेश कुमार ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर जर्जर सडक का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।

उपायुक्त को दिए आवेदन में कुमार ने लिखा है कि मुख्य मार्ग से चैताडीह मातृ शिशु अस्पताल जानेवाले मार्ग काफी जर्जर हो चुकी है जिस कारण वहां प्रसव व इलाज के लिए जानेवाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जर्जर मार्ग के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगवाया गया है। रात को अस्पताल परिसर में अंधेरा रहता है। इस वजह से मरीज और उसके परिजनों में भय की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने उपायुक्त से मांग किया है कि जनता के हित में जर्जर मार्ग की मरम्मत व सड़क किनारे, अस्पताल परिसर में स्ट्रीट लाइट लगवाया जाए।

chat bot
आपका साथी