उद्घाटन के बाद भी पंचायत भवन अधूरा

बिरनी (गिरिडीह) : प्रखंड के पडरिया पंचायत भवन का उद्घाटन जुलाई 2014 में बीडीओ सह सीओ विजय कुमार ने ध

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 08:34 PM (IST)
उद्घाटन के बाद भी पंचायत भवन अधूरा

बिरनी (गिरिडीह) : प्रखंड के पडरिया पंचायत भवन का उद्घाटन जुलाई 2014 में बीडीओ सह सीओ विजय कुमार ने धूमधाम से कराया ताकि पंचायत में रहकर पंचायत सचिव जनता का काम कर सकें, जबकि उद्घाटन के समय पंचायत भवन का काम पूर्ण नहीं हुआ था। इसे लेकर उद्घाटन के समय कई ग्रामीणों ने बीडीओ से सवाल भी किए थे। तब बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा था कि उद्घाटन के बाद पंचायत भवन के अधूरे कार्य को पूर्ण करा दिया जाएगा।

ग्रामीण पप्पू मोदी, लालमोहन साव, कामेश्वर यादव, गोविंद साव, नरेश साव आदि ने कहा कि उद्घाटन के सात माह बाद भी पंचायत भवन अधूरा है। बीडीओ ने जिस मकसद से इसका उद्घाटन कराया, वह पूरा नहीं हुआ। उद्घाटन के बाद एक दिन भी बीडीओ अधूरे भवन को देखने तक नहीं आए, जबकि भवन निर्माण की पूरी राशि की निकासी हो चुकी है। इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि कार्य पूरा करने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी