वज्रगृह में जमा की गई सील ईवीएम

गिरिडीह : जिला मुख्यालय के विशुनपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर के वज्रगृह में मंगलवार को ध

By Edited By: Publish:Tue, 09 Dec 2014 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 09 Dec 2014 09:24 PM (IST)
वज्रगृह में जमा की गई सील ईवीएम

गिरिडीह : जिला मुख्यालय के विशुनपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर के वज्रगृह में मंगलवार को धनवार विस क्षेत्र में संपन्न चुनाव के बाद सील ईवीएम को जमा किया गया। यहां पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी और सील ईवीएम को काउंटिंग हॉल परिसर स्थित वज्रगृह में जमा कराया गया। ईवीएम जमा करने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

तिसरी के थानसिंहडीह कलस्टर से मंगलवार को मतदान के बाद मतदान कर्मियों सहित ईवीएम को नहीं लाया गया, उन्हें बुधवार को हेलिकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया जाएगा। सुरक्षा कारणों से मतदान के बाद देर शाम को स्कॉर्ट पार्टी की अभिरक्षा में ईवीएम को जिला मुख्यालय लाया गया।

बाजार समिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ. एमके वर्मा, एसपी क्रांति कुमार गड़िदेशी, सीआरपीएफ के कमांडेंट आरके सिंह सहित चुनाव प्रेक्षकों की उपस्थिति में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी ईवीएम को जमा कराने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी