परियोजना ने किया कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल

By Edited By: Publish:Wed, 02 Apr 2014 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 02 Apr 2014 01:06 AM (IST)
परियोजना ने किया कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल

संवाद सूत्र, बनियांडीह (गिरिडीह) : सीसीएल गिरिडीह परियोजना ने चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में मुख्यालय से मिले कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इस इकाई ने 7 लाख 32 हजार 305 टन कोयला उत्पादन कर एक नया रिकार्ड भी बनाया। उत्पादन लक्ष्य पूरा होने से जहां यहां के कोलकर्मियों में खुशी की लहर है। वहीं पीओ ने सभी को बधाई दी है।

ओसीपी और कबरीबाद खदान से उत्पादन : चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में कबरीबाद एवं ओसीपी माइंस को मिला तीन-तीन लाख टन कोयला उत्पादन के विरुद्ध कबरीबाद माइंस से जहां 3 लाख 3 हजार 156 टन कोयला उत्पादन किया गया वहीं ओसीपी माइंस ने भी 3 लाख 828 टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में सफलता हासिल की। इस तरह से ओबी पर एक नजर देखा जाय तो कबरीबाद माइंस ने 3 लाख 65 हजार 769 क्यूबिक मीटर एवं ओसीपी माइंस ने 6 लाख 53 हजार 640 क्यूबिक मीटर ओबी को हटाया।

कोयला का डिस्पैच : सीसीएल परियोजना में इस वित्तीय वर्ष में रोड एवं रैक से कोयला डिस्पैच की स्थिति अच्छी रही। रोड मार्ग से 1 लाख 12 हजार 228 टन तथा रेल मार्ग से 5 लाख 93 हजार 809 टन कोयला का डिस्पैच किया गया। मार्च महीना इस परियोजना के लिए सबसे अच्छा महीना रहा। मार्च माह में ओसीपी माइंस से 1 लाख 15 हजार 932 टन तथा कबरीबाद माइंस से 57 हजार 132 टन कोयला उत्पादन कर एक नया रिकार्ड बना।

खुशी की बात : पीओ जेएन गुप्ता ने बताया कि खुशी की बात तो यह है कि इस इकाई ने कई समस्याओं को जूझते हुए लक्ष्य पूरा किया। इसमें यहां के खान प्रबंधकों, अधिकारियों, कर्मियों, यूनियन नेताओं व आम जनों का सहयोग रहा है। कहा कि यदि कोयला चोरी पर अकुंश लगा जाए तो यह परियोजना 40 हजार टन अतिरिक्त कोयला का उत्पादन करेगा।

chat bot
आपका साथी