मझिआंव में टैंकर से होगी जलापूर्ति

मझिआंव : पेयजल संकट को देखते हुए शनिवार को नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी तथा कार्यपालक पदाधिकारी वैभव

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 05:33 PM (IST)
मझिआंव में टैंकर से होगी जलापूर्ति

मझिआंव : पेयजल संकट को देखते हुए शनिवार को नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी तथा कार्यपालक पदाधिकारी वैभव कुमार ¨सह ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर पंचायत की ओर से बाजार स्थित तीन मुहान चौक, बकरी बाजार के पास पनशाला खोली गई है। नंप अध्यक्ष ने राहगीरों को शीतल जल पिलाकर पनशाला का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने कहा कि टैंकर से शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति मानसून आने तक जारी रहेगी। खराब पड़े चापाकलों को युद्ध स्तर मरम्मत कराई जा रही है। ताकि लोगों को पेयजल के समस्या से निजात मिल सके। टैंकर से पेयजलापूर्ति नहीं होने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब इससे निजात मिलेगी। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता राजकुमार प्रसाद, कनीय अभियंता, राजकुमार चौधरी, सीटी मैनेजर विवेक भेंगरा, अमित पाठक, राकेश श्रीवास्तव, नीतू पाठक, विकास ¨सह, कलीम खां, आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी