आजसू को गांव स्तर तक पहुंचाने का निर्देश

गढ़वा : आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के र

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 10:13 PM (IST)
आजसू को गांव स्तर तक पहुंचाने का निर्देश

गढ़वा : आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय प्रभारी हसन अंसारी, जिला प्रभारी विजय कुमार मेहता आदि उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हसन अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जनता के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। आजसू की पहुंच गांव स्तर तक पहुंचे, इसके लिए हमें अभी से लग जाना होगा। तभी हम राज्य के अंतिम व्यक्ति को उनका हक दिलाने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला दिन जनता का है। इसलिए हमें जनता के हित का ख्याल रखना जरूरी है। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रविंद्र जायसवाल ने तथा संचालन जिला सचिव डा. इस्तेयाक रजा ने किया। जबकि मौके पर किसान प्रकोष्ठ के केंद्रीय सचिव रामाशीष यादव, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण यादव, गोपाल प्रसाद, सुरज कुमार गुप्ता, अनिमेष कुमार रत्‍‌न, रविंद्र नाथ ठाकुर, चंपा देवी, घनश्याम पाठक, विनय गुप्ता, पिंकू सोनी, आनंद विश्वकर्मा, सफदर खां, डा. नासिर, रामप्रवेश बिंद, अजय कुमार सिंह, इस्तेयाज अहमद, रामाशंकर ब्रेजियर, देवदास प्रजापति, पिंटू राज आदि उपस्थित थे।

- प्रमंडलीय प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

पार्टी के प्रमंडलीय प्रभारी हसन अंसारी का कार्यकर्ताओं ने पुरजोर स्वागत किया। कार्यकर्ता तहले नदी के समीप से उन्हें रिसीव करने पहुंचे तथा मोटरसाइकिल के काफिले के साथ उन्हें गढ़वा लाया। मोटरसाइकिल जुलूस में सुरज कुमार गुप्ता, अनिल चौहान, मनोज गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी