कट्टा के साथ टीपीसी नक्सली धराया

गढ़वा : टीपीसी के नक्सली सोना यादव उर्फ सागर यादव उर्फ निर्भय को गढ़वा पुलिस तथा सीआरपीएफ ने बुधवार

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 09:34 PM (IST)
कट्टा के साथ टीपीसी नक्सली धराया

गढ़वा : टीपीसी के नक्सली सोना यादव उर्फ सागर यादव उर्फ निर्भय को गढ़वा पुलिस तथा सीआरपीएफ ने बुधवार को सदर थाने के अन्नराज डैम के पास से घर दबोचा। उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल, दो बैग में दस जोड़ा जूता, जिंस पैंट, गंजी व जांघिया बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में बताया कि सोना यादव भवनाथपुर थाने के भंवरिया निवासी शंभु यादव का पुत्र है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सदर थाने के बीरबंधा निवासी संवेदक बेलाल अंसारी ने टीपीसी के एरिया कमांडर निर्भय के नाम पर रंगदारी मांगे जाने की सूचना दी गई। बेलाल अंसारी से पचास हजार रुपये रंगदारी, दस जोड़ा जूता, जींस पैंट, जांघिया, गंजी की मांग की। बेलाल ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। इसके बाद सोना यादव उर्फ निर्भय द्वारा बताए स्थान पर बेलाल को बुलाया गया। जहां पहले से सदर थाना प्रभारी निरंजन कुमार, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा महेश कुमार दल बल के साथ जंगल में मौजूद थे। जैसे ही रंगदारी के सामान लेकर सोना यादव उर्फ निर्भय जाने लगा, पुलिस ने उसे घेर कर दबोच लिया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी निरंजन कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सीआरपीएफ के समादेष्टा महेश कुमार को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोना यादव पहले भी 2013 में जुआ के अड्डा से पिस्तौल के साथ पकड़ा गया था। सोना यादव जेजेएमपी नक्सली छोटे लाल का रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक और टीपीसी के नए संगठन बनने से विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सोना यादव जिले के गढ़वा, मेराल, रमना, नगर उंटारी भवनाथपुर आदि क्षेत्रों में टीपीसी के एरिया कमांडर निर्भय बताकर रंगदारी वसूलने का कमा कर रहा था।

chat bot
आपका साथी