एसपी ने हंसडीहा व सरैयाहाट थाने का किया निरीक्षण

हंसडीहा पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने हंसडीहा और सरैयाहाट थानों का निरीक्षण कर चुनाव में बाधा डालनेवाले अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के साथ भयमुक्त चुनाव कराने का भी निर्देश दिया। एसपी ने अपने मातहत पुलिस अधिकारियों से संबंधित थाना क्षेत्रों में सक्रिय अराजक तत्वों की जानकारी लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने संवेदनशील बूथों की जानकारी भी ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:07 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:07 PM (IST)
एसपी ने हंसडीहा व सरैयाहाट थाने का किया निरीक्षण
एसपी ने हंसडीहा व सरैयाहाट थाने का किया निरीक्षण

हंसडीहा : पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने हंसडीहा और सरैयाहाट थानों का निरीक्षण कर चुनाव में बाधा डालनेवाले अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के साथ भयमुक्त चुनाव कराने का भी निर्देश दिया। एसपी ने अपने मातहत पुलिस अधिकारियों से संबंधित थाना क्षेत्रों में सक्रिय अराजक तत्वों की जानकारी लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने संवेदनशील बूथों की जानकारी भी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी चुस्ती और सजगता के साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। चुनाव संबंधी जानकारी लेते हुए शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने की बात उन्होंने कही। इस दौरान हंसडीहा व सरैयाहाट के थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी