हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने फौजदारी दरबार में की पूजा-अर्चना

बासुकीनाथ : झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश देव ने मंगलवार को पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी उपरांत दशमी तिथि पर सपरिवार फौजदारी दरबार में माथा टेका। न्यायाधीश ने भोलेनाथ से अपने परिवार एवं देश की खुशहाली की कामना की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:22 PM (IST)
हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने फौजदारी दरबार में की पूजा-अर्चना
हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने फौजदारी दरबार में की पूजा-अर्चना

बासुकीनाथ : झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश देव ने मंगलवार को पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी उपरांत दशमी तिथि पर सपरिवार फौजदारी दरबार में माथा टेका। न्यायाधीश ने भोलेनाथ से अपने परिवार एवं देश की खुशहाली की कामना की। न्यायाधीश एवं उनके परिजनों को उनके पुरोहित तेजनारायण पत्रलेख, कुंदन पत्रलेख ने पूजा-अर्चना एवं वैदिक आरती कराई। इस मौके पर दुमका से आए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश ¨सह, न्यायाधीश प्रताप चंद, निशांत कुमार, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर अतिन कुमार, एएसआइ पीपी चौबे, परमेश, मंदिरकर्मी रवींद्र मोदी सहित दुमका एवं देवघर से आए विभिन्न न्यायिककर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी