मारपीट के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

चिकनियां जामा थाना क्षेत्र के खटंगी पंचायत के चोरकट्टा गांव में बीते दिन निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का दीवार तोड़कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 05:06 PM (IST)
मारपीट के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
मारपीट के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

चिकनियां : जामा थाना क्षेत्र के खटंगी पंचायत के चोरकट्टा गांव में बीते दिन निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का दीवार तोड़कर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आवेदन के अनुसार पूर्णी देवी ने आरोप लगाया है कि चोरकट्टा गांव के ही बिसु राय, कलावती देवी, अजित राय, रेखा कुमारी, सूरज राय, सुनीता देवी, लखी कुमारी, रामचंद्र राय एवं बाबूधन राय ने दीवार तोड़कर आंगन में घुस आया। आकर मारपीट किया और आवास का दीवार गिरा दिया। मारपीट कर जख्मी कर दिया एवं घर में रखे प्रधानमंत्री आवास की राशि 70 हजार रुपया निकाल कर ले गया। जामा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी