Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना टेस्ट अभियान की खुली पोल, बीच में ही खत्म हुई किट; धनबाद में मिले 194 पॉजिटिव केस

LIVE Dhanbad Coronavirus News Update धनबाद प्रखंड कार्यालय में कोरोना जांच कराने के लिए सोमवार को महिलाएं दोपहर बाद तक बैठी रहीं। बाद में उन्हें किट समाप्त होने की जानकारी दी गई।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 07:44 AM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 08:51 AM (IST)
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना टेस्ट अभियान की खुली पोल, बीच में ही खत्म हुई किट; धनबाद में मिले 194 पॉजिटिव केस
Dhanbad Coronavirus News Update: कोरोना टेस्ट अभियान की खुली पोल, बीच में ही खत्म हुई किट; धनबाद में मिले 194 पॉजिटिव केस

धनबाद, जेएनएन। LIVE Dhanbad Coronavirus News Update रैपिड एंटिजन किट से धनबाद जिले में दो दिन में दस हजार लोगों की जांच का लक्ष्य विशेष अभियान के तहत रखा गया था। अभियान के दूसरे दिन किट खत्म हो गई। महज 2070 लोगों की ही जांच की जा सकी। पहले दिन 4255 लोगों की जांच की गई थी। दो दिनों के अभियान में 6325 लोगों की जांच की गई। पहले दिन 144 व दूसरे दिन 30 यानी दो दिन में 194 लोग संक्रमित पाए गए। अन्य जांच माध्यम से मरीजों की पहचान के बाद  सोमवार को कुल 67 नए मरीज मिले। वहीं सेंट्रल अस्पताल कोविड-19 में भर्ती झरिया के एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। 

एमपीएल में पहुंचा कोरोना का वायरस

कोरोना का संक्रमण निरसा के मैथन एमपीएल में भी पहुंच गया है। सोमवार को यहां चार अफसर और कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना का असर सीआइएसएफ जवानों में भी तेजी से दिख रहा है। सोमवार को सीआईएसएफ गोमो, सीआइएसएफ कुसुंडा, सीआइएसएफ मुनीडीह कैंप के जवानों में भी संक्रमण मिला है। विशेष जांच अभियान में पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी के लैब टेक्नीशियन को काम में लगाया गया था। इस वजह से इस विभाग में काम ठप रहा। यहां से एक भी रिपोर्ट जारी नहीं हो पाई। 

chat bot
आपका साथी