साजिशन दूसरी जगह गिराया जा रहा कोयला, बोलें अरूप- मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आई तो प्रबंधन को नहीं छोड़ेंगे Dhanbad News

निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि पहले गोलकडीह में जहां कोयला गिराया जाता था वहीं पर कोयला गिराना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो मजदूर ट्रांसपोर्टिंग डिस्पैच ठप करेंगे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 08:48 PM (IST)
साजिशन दूसरी जगह गिराया जा रहा कोयला, बोलें अरूप- मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आई तो प्रबंधन को नहीं छोड़ेंगे Dhanbad News
साजिशन दूसरी जगह गिराया जा रहा कोयला, बोलें अरूप- मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आई तो प्रबंधन को नहीं छोड़ेंगे Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। गोलकडीह लोडिंग प्वाइंट पर गिराए जा रहे विभागीय कोयले को दूसरी जगह गिराया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आई तो प्रबंधन को नहीं छोड़ेंगे। ईंट से ईंट बजा देंगे। उक्त बातें मासस के पूर्व विधायक सह बीसीकेयू के महामंत्री अरूप चटर्जी ने लोडिंग प्वाइंट में मासस की ओर से आयोजित गोलकडीह के असंगठित मजदूरों की ओर से आयोजित सभा में कही।

इस दौरान मजदूरों ने बताया कि कुछ दिन से एक साजिश के तहत प्रबंधन यहां कोयला नहीं गिराकर दूसरी जगह गिराना चाह रहा है। जबकि 30 वर्षों से यहां कोयला गिराया जा रहा है। प्रबंधन की मंशा सही नहीं है। इसपर अरूप ने बस्ताकोला क्षेत्र के जीएम सोमेन चटर्जी और गोलकडीह के पीओ एसबी बर्णवाल को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आई तो प्रबंधन को भी चैन से नहीं बैठने देंगे।

निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि पहले गोलकडीह में जहां कोयला गिराया जाता था, वहीं पर कोयला गिराना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो मजदूर ट्रांसपोर्टिंग डिस्पैच ठप करेंगे। मौके पर हरेंद्र निषाद, कामता पासवान, बिंदा पासवान, बुटन सिंह, सीमा देवी, भादो देवी, होरी लाल, राजेश बिरूआ, भगवान पासवान, नरेश निषाद, सुरेंद्र वर्मा, संतोष रवानी आदि थे।

chat bot
आपका साथी