बिहार में बहाली, 25 से 28 तक धनबाद की ट्रेनों में उमड़ेगी भीड़

धनबाद बीसीईसीईबी (बिहार कंबाइंड इंट्रेंसी कंपटेटिव इक्जामिन बोर्ड) की परीक्षा में परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:23 PM (IST)
बिहार में बहाली, 25 से 28 तक धनबाद की ट्रेनों में उमड़ेगी भीड़
बिहार में बहाली, 25 से 28 तक धनबाद की ट्रेनों में उमड़ेगी भीड़

धनबाद : बीसीईसीईबी (बिहार कंबाइंड इंट्रेंसी कंपटेटिव इक्जामिन बोर्ड) की परीक्षा में परीक्षार्थी उमड़ेंगे। झारखंड से भी भीड़ उमड़ेगी। इसलिए रेलवे को भी अलर्ट किया गया है। धनबाद भी इस दायरे में है। यहां से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी रवाना होंगे। डीआरएम, रेल एसपी को कहा गया है कि सावधानी बरतें। अतिरिक्त बोगी मिल रही है, लेकिन फिर भी बिहार की ट्रेनों में भीड़ उमड़ेगी। विधि व्यवस्था संभालनी होगी।

रेलवे को किया आगाह

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा नियंत्रक भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी अरविद कुमार चौधरी ने झारखंड की रेल को अगाह किया है। उन्होंने 26 व 27 नवंबर को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा प्रतियोगिता डीसीईसीएफ, पीएफ, पीपीई, पीएम, पीएमडी को लेकर परीक्षार्थियों के भीड़ होने की संभावना जताई है। उन्होंने डीआरएम व रेल एसपी पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, जमालपुर, धनबाद, दरभंगा व जमशेदपुर को एहतियात बरतने के लिए पत्र लिखा है।

25 से 28 तक सभी रेल गाड़ियों में रहेगी अतिरिक्त बोगी

परीक्षा को लेकर 25 से 28 नवंबर तक बिहार की सभी रेल गाड़ियों में अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी। 16 नवंबर को ही इस संबंध में आदेश निर्गत किया जा चुका है कि बिहार के अंदर की रेल गाड़ियों में अतिरिक्त बोगी लगेगी। परीक्षार्थियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण को भी सख्त निर्देश दिया गया है।

बिहार के 26 शहरों में जाएंगे विद्यार्थी

पटना, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका, बेगुसराय, जमुई, खगड़िया, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और किशनगंज।

chat bot
आपका साथी