Dhanbad Corona News : 27 रेलकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव; DRM ऑफिस रविवार तक बंद, सिर्फ कंट्रोल खुलेगा

Dhanbad Corona News धनबाद के डीआरएम ऑफिस में काम करने वाले 27 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को मेगा जांच शिविर में रैपिड टेस्ट के दौरान ये पॉजिटिव पाए गए।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 09:55 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 10:06 PM (IST)
Dhanbad Corona News : 27 रेलकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव; DRM ऑफिस रविवार तक बंद, सिर्फ कंट्रोल खुलेगा
Dhanbad Corona News : 27 रेलकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव; DRM ऑफिस रविवार तक बंद, सिर्फ कंट्रोल खुलेगा

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News धनबाद के डीआरएम ऑफिस में काम करने वाले 27 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को मेगा जांच शिविर में रैपिड टेस्ट के दौरान इसका खुलासा होते ही महकमे में भय का माहौल कायम हो गया। रेल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डीआरएम ऑफिस को रविवार तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान सिर्फ कंट्रोल रूम खुलेगा। अन्य सभी विभागों के कर्मचारी घर से काम करेंगे। जिन कर्मचारियों को पॉजिटिव पाया गया, उनमें पांच सिग्नल एंड टेलिकॉम विभाग, इंजीनियरिंग समेत अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं।

चीफ नर्स, इंजीनियर एवं आरपीएफ जवान की कोरोना से हो चुकी है मौत : कोरोना संक्रमण से रेलवे इंजीनियर, गोमो के आरपीएफ जवान व पिछले दिनों रेलवे हॉस्पिटल की चीफ नर्स की मौत भी हो चुकी है। इंजीनियर व जवान की धनबाद, जबकि नर्स की रांची में मौत हुई थी। इससे पहले भी डीआरएम ऑफिस के कई विभागों के कर्मचारी पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। डीआरएम खुद भी संक्रमित होने के बाद से क्वारंटाइन हैं। हालांकि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।

497 रेलकर्मियों की हुई जांच : डीआरएम ऑफिस में गुरुवार को 497 रेलकर्मियों की कोरोना जांच हुई। इनमें 27 पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में 23 पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं।

इन विभागों के हैं रेलकर्मी

इंजीनियरिंग - 6 सिग्नल एंड टेलिकॉम - 7 आरपीएसएफ - 8 मेडिकल - 1 वित्त - 1 टीआरडी - 1 एडमिनिस्ट्रेशन - 1 अन्य - 2

इन स्थानों के रहने वाले : डीएस कॉलोनी, मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, रांगाटांड़, हिल कॉलोनी, रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी, आरपीएसएफ 10वीं बटालियन का मुख्यालय, न्यू स्टेशन कॉलोनी व सरायढेला।

chat bot
आपका साथी