संख्या नहीं गुणवत्ता महत्वपूर्ण : एसपी

बाघमारा : लोगों की संख्या समाज में मायने नहीं रखती है बल्कि उनकी गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। एक गुणी

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 10:18 PM (IST)
संख्या नहीं गुणवत्ता महत्वपूर्ण : एसपी

बाघमारा : लोगों की संख्या समाज में मायने नहीं रखती है बल्कि उनकी गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। एक गुणी व्यक्ति समाज को बांधे रखने के लिए काफी है। एक गांव का समाज किसी जिले का मार्गदर्शक बन सकता है। उक्त बातें बाघमारा मारवाड़ी युवा वर्ग द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार की रात आयोजित दीपावली मिलन सह बुजुर्ग सम्मान समारोह में एसपी राकेश बंसल ने कही। उन्होंने युवाओं को शिक्षा से बच्चों को जोड़ने तथा बेहतर शिक्षा के लिए अपने आप में परिवर्तन करने की सलाह दी। युवाओं को नशा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि हमलोगों के समाज में नशा बहुत कम है, फिर भी हमें प्रयास करना चाहिए कि हमारे घरों में नशा प्रवेश न करे। समाज में परंपरा तथा पीढि़यों को जीवित रखने के लिए सस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। हमें पीढि़यों से शिक्षा मिली है, उसे बरकरार रखें। इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर एसपी ने समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में समाज के बुजुर्ग अभिभावकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच बच्चों ने नृत्य संगीत, फैंसी ड्रेस, प्रश्न प्रतियोगिता, जोड़ी कमाल की पेश कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अध्यक्षता सांवरलाल शर्मा तथा महावीर प्रसाद अग्रवाल कर रहे थे। संचालन पवन खंडेलवाल, राजू शर्मा ने किया। आयोजन में दिनेश हेलिवाल, गुड्डू हेलिवाल, सजन खंडेलवाल, ¨रकू हेलिवाल, बिल्लू खंडेलवाल, संजय पटवारी, संजय हेलिवाल, प्राकी सर्राफ, निधी खंडेलवाल, प्रिया सर्राफ मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी