नुक्कड़ नाटक कर दी जन-धन योजना की जानकारी

संवाद सहयोगी, सिंदरी : वित्तीय साक्षरता केन्द्र की ओर से गुरुवार को सिंदरी की मनोहर टांड़ बस्ती में

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 07:30 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक कर दी जन-धन योजना की जानकारी

संवाद सहयोगी, सिंदरी : वित्तीय साक्षरता केन्द्र की ओर से गुरुवार को सिंदरी की मनोहर टांड़ बस्ती में नुक्कड़ नाटक हुआ। नाटक के पात्रों ने फर्जी बैंकिंग कंपनियों में निवेश से बचने की सलाह नाटक के माध्यम से दी। साथ ही जन धन योजना के बारे में बताया।

युवा पात्रों ने मैनेजर, मुखिया, शराबी एवं शराबी की पत्नी की भूमिका का निर्वहन कर सटीक संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी बैंकों से लेन देन करने की नसीहत दी। धन-जन योजना का महत्व बताया गया। नाटक का मंचन सिंदरी महाविद्यालय के बच्चों की ओर से लगे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें एवं अंतिम दिन कालेज के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे से विदा ली। 35 छात्राओं एवं 15 छात्रों के साथ कालेज शिक्षकों ने शिविर में पर्यावरण, शिक्षा, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, योग, स्वास्थ्य के मुद्दे पर परिचर्चा की। नौशाद हुसैन, बसंत तिवारी, प्रदीप कुमार, कालीचरण दूबे, डॉ. डीके सिंह, प्रो. रंजीत सिंह, डॉ. विशु मेघनानी आदि थे। ग्रामीणों ने कहा कि यहां शिविर के दौरान छात्रों द्वारा लगाये गए पौधों की सुरक्षा करेंगे।

chat bot
आपका साथी