मतदान के दिन हड़बड़ी में नहीं करें कोई काम

मधुपुर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार झा कि अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीएलओ सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसरों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:37 PM (IST)
मतदान के दिन हड़बड़ी में नहीं करें कोई काम
मतदान के दिन हड़बड़ी में नहीं करें कोई काम

मधुपुर (देवघर): मधुपुर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार झा कि अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में चल रहे छह दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसरों को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सेक्टर संख्या 53 से 57 तक के सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव में प्रयुक्त उपकरणों की बारीकियों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें उनके दायित्व एवं कर्तव्यों का भी बोध कराया। ईवीएम, बैलेट एवं वीवीपैट को चालू करने एवं वोटिग कराने, सील करने समेत विभिन्न बिदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान दिवस के दिन हड़बड़ी में कार्य नहीं करने एवं सावधानी पूर्वक मशीन को चालू करने, पोलिग करवाने, सील करने का कार्य करने के समय विशेष ध्यान रखने की बात कही गई। मतदान के दिन मिलने वाले लिफाफे एवं उसके उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इसके अलावा सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम, वीवीपैट व कंट्रोल यूनिट को संचालित करने की जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने दी। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन से पूर्व और निर्वाचन के पश्चात के कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की। मतदान केंद्र के रूट-चार्ट एवं बूथ पर अवस्थित आधारभूत संरचना के बारे में समीक्षा की गई। ताकि चुनाव कार्य का निर्वहन सुचारू रूप से किया जा सके। प्रशिक्षण में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार झा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लाल बहादुर शाह, आलोक कुमार, मो. मुस्तफाआदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी