ई मुलाकात में सीएम ने मुखिया को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

मोहनपुर (देवघर) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को ई मुलाकात के माध्यम से प्रखंड के बंका पंचायत के

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 07:16 PM (IST)
ई मुलाकात में सीएम ने मुखिया को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ
ई मुलाकात में सीएम ने मुखिया को पढ़ाया ईमानदारी का पाठ

मोहनपुर (देवघर) : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को ई मुलाकात के माध्यम से प्रखंड के बंका पंचायत के मुखिया रंजीत यादव व नयाचितकाठ मुखिया अनिल कुमार साह से बात की। वही पंचायत में चल रहे कार्यो के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मुखिया ईमानदारी से कार्य करें तो गांव कर दिशा और दशा दोनों बदल जाएगी । सीएम ने कहा कि मुखिया स्वयंसेवकों से काम लें, वे उनका अभिन्न अंग हैं। इसके बदले में उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की बात कही। मुखिया से कहा कि वे जल्द अपने अपने पंचायतों को खुले में शौचमुक्त कराने के लिए सभी घरों में शौचालय निर्माण कराएं। स्वंय सेवकों से कहा कि 20 जनवरी तक गांवों में सर्वे कर गरीबों, असहायों, वृद्धों, विधवा की सूची तैयार कर पंचायत के माध्यम से सरकार के पास भेजे, ताकि सरकार उसके लिए योजनाएं बना सके।

chat bot
आपका साथी