सड़क निर्माण पूरा, भुगतान अब भी अधूरा

सारठ (देवघर) : ग्रामीण अपने लिए फायदेमंद योजनाओं का खुद चयन कर सकें इसके लिए सरकार ने योजना बनाओ अभि

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 01:01 AM (IST)
सड़क निर्माण पूरा, भुगतान अब भी अधूरा

सारठ (देवघर) : ग्रामीण अपने लिए फायदेमंद योजनाओं का खुद चयन कर सकें इसके लिए सरकार ने योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की है। प्रखंड में कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका काम तो पूरा हो चुका है परंतु भुगतान नहीं हुआ है। शिमला पंचायत के आदिवासी बहुल गांव करमचंद में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 में सात लाख की राशि से पीसीसी का निर्माण कराया गया। निर्माण के लिए आमसभा के माध्यम से गांव के वासुदेव सोरेन अध्यक्ष, सिद्धेश्वर हांसदा सचिव तथा अन्य ग्रामीणों को सदस्य मनोनीत किया गया। स्थिति यह है कि पीसीसी का निर्माण एक साल से ज्यादा हो गया, सिर्फ पांच लाख रुपये का भुगतान हो सका है। शेष राशि के भुगतान में बेवजह की देरी हो रही है।

अध्यक्ष-सचिव के साथ ग्रामीण दिनेश्वर मरांडी, बालेश्वर मरांडी, मैनेजर मरांडी, नरसिंह हांसदा, सुभाष हांसदा, रंजीत मांझी ने बताया कि अभियंता ने मापी पुस्तिका अंतिम रूप से कार्यालय में जमा कर दिया है। बावजूद भुगतान देने की पहल नहीं की जा रही है। बीपीआरओ श्रीराम तिवारी ने बताया कि भुगतान प्रक्रिया में है। सारी रिपोर्ट जिला को भेज दी गई है। जिला से आवंटन मिलने के बाद शेष राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी