बारिश के अभाव में रुक गई धनरोपनी

संवाद सहयोगी इटखोरी धनरोपनी के आखिरी वक्त में मानसून की बेरुखी के कारण कुछ क्षेत्रों मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:18 AM (IST)
बारिश के अभाव में रुक गई धनरोपनी
बारिश के अभाव में रुक गई धनरोपनी

संवाद सहयोगी, इटखोरी: धनरोपनी के आखिरी वक्त में मानसून की बेरुखी के कारण कुछ क्षेत्रों में धनरोपनी का कार्य बाधित हो गया है। कुछ इलाकों में तो किसान तालाब से पटवन कर जैसे तैसे धनरोपनी कर ले रहे हैं। लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिन बारिश सब सुना जैसी स्थिति बनी हुई है। मालूम हो कि क्षेत्र में समय पर मानसून का आगमन हो जाने के कारण इस बार किसानों ने जमकर धान की खेती की है। धनरोपनी के समय भी मानसून ने किसानों का भरपूर साथ दिया है। जिसका लाभ उठाकर 80 से 85 प्रतिशत भूभाग में किसानों ने धनरोपनी का कार्य संपन्न कर लिया है। जिन क्षेत्रों में धान का बीहन विलंब से लगाया गया था वहां बारिश के अभाव में धनरोपनी का काम फिलहाल प्रभावित हो गया है। किसानों का कहना है कि पांच दिनों से क्षेत्र में जमकर बारिश नहीं हुई है। जिसके चलते धनरोपनी नहीं हो पा रही है। फिलहाल मौसम की स्थिति ऐसी है कि आसमान में बादल तो मंडरा रहे हैं। लेकिन जमकर बरस नहीं पा रहे हैं। किसानों की निगाहें अभी भी आसमान की ओर टकटकी लगाकर देख रही है।

chat bot
आपका साथी