सदर अस्पताल की ओपीडी तीन घंटों तक रही ठप

सदर अस्पताल में गुरुवार की शाम डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को अस्पताल के डाक्टर और कर्मी आंदोलन पर उतर आए और हड़ताल पर चले गए। डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मी की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। ओपीडी से लेकर सामान्य वार्ड में हड़कंप मच गया। ओपीडी में आए मरीज त्राहि-त्राहि करने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 06:28 PM (IST)
सदर अस्पताल की ओपीडी तीन घंटों तक रही ठप
सदर अस्पताल की ओपीडी तीन घंटों तक रही ठप

चतरा : सदर अस्पताल में गुरुवार की शाम चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को अस्पताल के डाक्टर और कर्मी आंदोलन पर उतर आए और हड़ताल पर चले गए। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मी की हड़ताल के कारण सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। ओपीडी से लेकर सामान्य वार्ड में हड़कंप मच गया। ओपीडी में आए मरीज त्राहि-त्राहि करने लगे। ऐसे में अस्पताल से डेढ़ सौ मरीज बिना इलाज कराए वापस लौट गए। डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल सुबह नौ बजे से शुरू हुई और साढ़े ग्यारह बजे तक रही। इस के दौरान डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी दी। एसपी ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हड़ताल समाप्त कर ड्यूटी पर वापस लौट जाएं। शिष्टमंडल के सदस्यों ने एसपी से कहा कि अस्पताल परिसर में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। ऐसे में चिकित्सकों व कर्मियों की सुरक्षा के लिए बल मुहैया कराई जाए। एसपी ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनावृति नहीं होगी। शिष्टमंडल के सदस्य सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार व डॉ. एसएन ¨सह ने संयुक्त रूप से कहा कि मारपीट की घटनाएं अस्पताल में अक्सर होते रही है। दोषियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही होने के कारण यहां के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों में भय व्याप्त है। बहरहाल एसपी के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने मारपीट के आरोपी न्यू बस स्टैंड निवासी विशाल कुमार और मन्नू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि इलाज में देरी होने पर इन युवकों ने पारा मेडिकल डॉक्टर सैफ अली व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट की थी। स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनो युवकों को पकड़कर एक कमरे में बंद कर इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनो युवकों को हिरासत में लेते हुए थाना ले आई। उसके बाद दोनों सिविल सर्जन की उपस्थिति में डॉ. सैफ अली के लिखित आवेदन पर न्यू बस स्टैंड निवासी विशाल कुमार व मन्नू वर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने व ड्यूटी में तैनात डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने का प्राथमिकी का आवेदन किया था। लेकिन देर रात को आरोपियों को छोड़ दिया गया था। आरोपियों को छोड़े जाने के बाद ही चिकित्सकों व कर्मियों में आक्रोश पनपा था और हड़ताल पर चले गए थे।

chat bot
आपका साथी