बोकारो के पहले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव, 700 की हो रही निगरानी Bokaro News

बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती जिले के पहले संदिग्ध मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था। दूसरे का सैंपल मंगलवार को भेजा गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 10:30 AM (IST)
बोकारो के पहले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव,  700 की हो रही निगरानी Bokaro News
बोकारो के पहले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव, 700 की हो रही निगरानी Bokaro News

बोकारो, जेएनएन। कोरोना वायरस का खतरा बोकारो में कम है।  मंगलवार की शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले के पहले संदिग्ध का रिपोर्ट नेगेटिव निकला है, जबकि दूसरे संदिग्ध का ब्‍लड र‍िपोर्ट शाम तक आने की उम्‍मीद है।

वि‍द‍ित हो क‍ि सोमवार को कई दिनों से बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती जिले के पहले संदिग्ध मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था। दूसरे का सैंपल मंगलवार को भेजा गया है। इधर अलग-अलग माध्यम से जिले में कोराना प्रभावित देश व राज्यों से पहुंचे लगभग 700 लोगों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। 85 लोग विदेश से लौटे हैं। इनमें से अधिकांश मक्का की यात्रा कर लौटे लोग शामिल है। प्रशासन ने इन्हें घर में रहने की सलाह दी है। इधर छुट्टी से वापस लौटे सीआइएसएफ के अधिकारियों व जवानों को घर में रहने का सलाह दिया गया है। सैंपल भेजे जाने की पुष्टि जिला के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने की है। बताया है कि शाम तक रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कोरोना का मरीज है या नहीं ।

गांवों में बाहर से लौटे लोगों पर है वि‍शेष नजर

बोकारो में अलग-अलग माध्यम आए उन मजदूरों पर विशेष नजर है जो कि केरल, कर्नाटक , महाराष्ट्र से लौटे सोमवार को तीन ट्रेन बोकारो पहुंची, इसमें एक लोकमान्य तीलक एक्सप्रेस से 101 यात्री, एल्लपी-धनबाद से 153 यात्री तथा पुणे स्पेशल से 85 यात्री बोकारो पहुंचे थे। इनमें से अधिकांश कसमार, गोमिया, चंदनकियारी, नावाडीह तथा चास के पिन्ड्राजोरा इलाके के हैं।

chat bot
आपका साथी