यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं का तांता

बोकारो थर्मल नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत अंतर्गत गोवारडीह के हनुमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 06:59 PM (IST)
यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं का तांता
यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं का तांता

बोकारो थर्मल : नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित कंजकिरो पंचायत अंतर्गत गोवारडीह के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय रुद्रचंडी यज्ञ के तीसरे दिन मंडप की परिक्रमा करने को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने परिक्रमा करते हुए सुख-समृद्धि, धन-वैभव एवं विश्व शांति की कामना की। यज्ञाचार्य सत्येंद्र पांडेय एवं बालमुकुंद पांडेय ने प्रवचन देते हुए कहा कि इस कलियुग में अत्याचार, जानलेवा रोग, दुर्घटना एवं पाप काफी बढ़ गया है। अत्याचार, जानलेवा रोग, दुर्घटना एवं पाप से मुक्ति रुद्रचंडी यज्ञ कराए जाने से मिलती है। यह यज्ञ होने रोग-दोष, पाप, कुदृष्टि, कुविचार एवं अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है। यज्ञ के दौरान वेद के मंत्रों की ध्वनि से वातावरण शुद्ध एवं पवित्र हो जाता है। यहां यज्ञ के अनुष्ठान तुकामणि, सुबोध पांडेय, विनोद पांडेय, बसंत पांडेय, सूरज पांडेय, शास्त्री रूपेश कुमार, अमित कुमार पांडेय एवं शास्त्री रोहित संपन्न करा रहे हैं। यज्ञ के आयोजन में मथुरा प्रजापति, उमेश प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, महेश प्रजापति, अर्जुन यादव, रामचंद्र यादव, अमृत प्रजापति, लालमणि महतो, कमलदेव विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, मंटू यादव, गणेश सिंह, दिनेश यादव, सुंदर यादव, काíतक प्रजापति, तुलसी प्रजापति, नरेश सिंह आदि योगदान दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी