कसमार में 10 एकड़ भूमि में होगी आम की बागवानी

संस कसमार कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत के मुंगो मौजा स्थित पातराटांड़ में 10 एकड़ भूमि प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 08:50 PM (IST)
कसमार में 10 एकड़ भूमि में होगी आम की बागवानी
कसमार में 10 एकड़ भूमि में होगी आम की बागवानी

संस, कसमार : कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत के मुंगो मौजा स्थित पातराटांड़ में 10 एकड़ भूमि पर मनरेगा के तहत आम की बागवानी की जाएगी। मंगलवार को बोकारो के उपविकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा ने गैंता चलाकर कार्य का प्रारंभ किया। डीडीसी ने बताया कि यहां बगदा के भानु कालिदी, चतुर डोम, दुखन डोम, प्रदीप डोम, सतीश डोम, सुशीला देवी, उमेश घांसी, फुलू डोम, मानिक डोम, हेमंत डोम की भूमि पर 12 सौ आम के पौधे लगाए जाएंगे। इसके पूर्व डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय में कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

मौके पर मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, कसमार बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, मुखिया विष्णु चरण महतो, जेई सुखदेव सोरेन, दशरथ बेदिया उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी