कुड़मियों को मिले आदिवासी का दर्जा

संवाद सहयोगी, सुरही (बेरमो) : कुड़मी जाति के लोगों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को ले नावाडीह स्थ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 08:48 PM (IST)
कुड़मियों को मिले आदिवासी का दर्जा
कुड़मियों को मिले आदिवासी का दर्जा

संवाद सहयोगी, सुरही (बेरमो) : कुड़मी जाति के लोगों को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को ले नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में गुरुवार को कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक हुई। नावाडीह प्रखंड के पूर्व प्रमुख मोहन महतो ने कहा कि कुड़मी वास्तव में आदिवासी हैं, जिन्हें षड्यंत्र के तहत आदिवासियों की सूची से बाहर कर दिया है। यह कुड़मी जाति के लोगों के साथ अन्याय है। कुड़मियों को हर हाल में आदिवासी का दर्जा मिलना चाहिए, अन्यथा लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

मुखिया संघ के महासचिव गौरीशंकर महतो ने कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने एवं सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की। बताया कि मोर्चा की ओर से 27 जनवरी को रांची में आक्रोश महारैली की जाएगी। बैठक का संचालन बासु बिहारी ने किया। मौके पर मुखिया रामपुकार प्रसाद महतो, देवानंद महतो, भेखलाल महतो, लालजी महतो, सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, किसान-मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महावीर महतो सहित दिलीप कुमार, संजीव कुमार महतो, रामेश्वर महतो, संतोष कुमार, लालचंद महतो, वासुदेव महतो, नुनूचंद महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी