पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी में दो क्लर्क ने संभाला कार्यभार

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तीसरी मंजिल पर चल रही पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी में स्टाफ में बढ़ोतरी जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 08:44 PM (IST)
पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी में दो क्लर्क ने संभाला कार्यभार
पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी में दो क्लर्क ने संभाला कार्यभार

संवाद सहयोगी, ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में तीसरी मंजिल पर चल रही पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी में स्टाफ में बढ़ोतरी जारी है। इसका आरंभ दो चिकित्सकों से किया गया था। अब दो लिपिकों के पदों को भी भरा गया है। कुछ रोज पहले यहां दो लिपिकों ने कार्यभार को संभाल लिया है। कुछ दिन में यहां अन्य स्टाफ में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। फिलहाल अब दो चिकित्सकों को मिलाकर पीजीआइ के चंडीगढ़ विभाग की ओर से चार पदों की तैनाती कर दी गई है। दो लिपिकों में रंजन तथा रीना ने पदभार संभाला है। प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन का प्रयास है कि उक्त ओपीडी को लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। मालूम हो ऊना के साथ लगते मलाहत में पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर के लिए 416 कनाल भूमि सरकार ने पीजीआइ के नाम कर दिया है। इस पर 500 करोड़ की लागत से पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर स्थापित किया गया जाएगा। फिलहाल लोगों को इसकी ओपीडी का लाभ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में दिया जा रहा है।

------------------------

ओपीडी तीसरी मंजिल पर

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रही पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की ओपीडी को अब दोबारा से मरम्मत किए गए कमरों में शुरू कर दिया गया है। इससे पहले अस्पताल की तीसरी मंजिल के कक्षों की मरम्मत एवं निखारने के कार्य के चलते दो चिकित्सकों की ओपीडी को टीबी सेंटर के कमरों में शिफ्ट किया गया था। एक ओर यहां अब अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कक्षों को चकाचक किया गया है वहीं इन कक्षों में प्रवेश से पूर्व पीजीआइ सेटेलाइट सेंटर की ओर से आउटरीच ओपीडी का साइन बोर्ड भी लगाया गया है। उक्त साइन बोर्ड यहां पहुंचने के लिए बढि़या सूचना का काम कर रहा है वहीं यहां पहुंचने वाले लोगों को आकर्षित भी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी