अरलू-चराड़ा वाया बग्गी संपर्क मार्ग खस्ताहाल

उपमंडल बंगाणा के तहत अरलू से चराड़ा वाया बग्गी संपर्क मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 05:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:23 AM (IST)
अरलू-चराड़ा वाया बग्गी संपर्क मार्ग खस्ताहाल
अरलू-चराड़ा वाया बग्गी संपर्क मार्ग खस्ताहाल

संवाद सूत्र, तुतड़ू : उपमंडल बंगाणा के तहत अरलू से चराड़ा वाया बग्गी संपर्क मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है। काफी समय से इस संपर्क मार्ग पर डाला गया तारकोल जगह-जगह से उखड़ गया है। सड़क पर गड्ढे पड़ गए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग बंगाणा की ओर से सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है।

खस्ताहाल सड़क वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी है। हर समय हादसे का डर बना रहता है।

अरलू से चराड़ा वाया बग्गी सड़क की कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर है। यह सड़क चराड़ा से वाया बग्गी, अरलू होती हुई हटली निकलती है। इस संपर्क मार्ग से बग्गी, अरलू, करमाली, साई, नाहरी देवी सिंह, खडोल, बेहलां, तरोई व कांगड़ा जिला के कई गांवों को मुख्य रोड से चराड़ा में जोड़ा गया है।

स्थानीय निवासी रमन, अजय, उमेश, रवि, अर्जुन, राहुल, विजय, मनोज, पांकी, अंजू, पंकज, अनुज , कृपाल ने विभाग से इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग उठाई है। इस संबंध में विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि जल्द ही पैचवर्क का काम शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी