धुंधला गांव तक पहुंची सुमित मौत मामले की जांच

सुमित मौत मामले की जांच अब धुंधला गांव तक जा पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 06:57 PM (IST)
धुंधला गांव तक पहुंची सुमित मौत मामले की जांच
धुंधला गांव तक पहुंची सुमित मौत मामले की जांच

जागरण संवाददाता, ऊना : सुमित मौत मामले की जांच अब धुंधला गांव तक जा पहुंची है। यहां पर दिन भर एसपी दिवाकर शर्मा, एएसपी विनोद धीमान व डीएसपी अशोक वर्मा ने लोगों से पूछताछ की लेकिन पुलिस के हाथ अब तक भी खाली हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोटला कलां गांव में सुमित की मौत के बाद से जांच शुरू की थी। इस दौरान पुलिस ने कोटला कलां, कोटला खुर्द गांव की गलियों, घरों, दुकानों व जंगल में छानबीन की। यहां तक पुलिस ने डाग स्कवाड की भी मदद ली। गांव व जंगल का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन कोई भी पुख्ता सुराग हाथ नहीं लगा।

मामले को सुलझाने के लिए ऊना पुलिस विभाग ने हत्या आरोपित का सुराग देने वाले को 50 हजार रुपे नकद इनाम देने की तक घोषणा कर दी, बावजूद अब तक यह मामला रहस्य ही बना हुआ है। अब तक सुमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आई है। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा पुलिस ने अपनी जांच के दौरान धुंधला गांव का दौरा किया है। वहां कुछ लोगों से पूछताछ की है। मामले को सुलझाने के लिए हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी