कृषि विभाग केंद्र में किसानों ने खरीदा बीज

बंगाणा कृषि विभाग की और से किसानों को चरी बाजारा व मक्की का बीच अनुदान राषी पर वितरित किया जा रहा है फोटो संवाद सहयोगी बंगाणा कृषि विभाग केंद्र द्वारा पिछले दो सप्ताह से किसानों को 50 प्रतिषत अनुदान राशि पर चरी बाजरा व मक्की का बीच वितरित किया जा रहा है। जिसका किसान भरपूर लाभ उठा रहे है। बुधवार को भी किसानों की कृषि के बीज लेने के लिए लंबी कतार देखने को मिली। किसानों ने एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखी। सभी किसान अपने मुंह पर मास्क रूमाल या फिर मफरल से मुंह ढके हुए नजर आए। कृषि प्रसार अधिकारी बंगाणा अशोक कुमार ने बताया कि किसानों को अनुदान राशि पर बीज वितरित किए जा रहे हैं। दूर दराज के किसानों को लॉकडाउन की बजह से परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है। बावजूद इसके विभाग के पास अभी भी प्रयाप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 04:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 04:01 PM (IST)
कृषि विभाग केंद्र में किसानों ने खरीदा बीज
कृषि विभाग केंद्र में किसानों ने खरीदा बीज

संवाद सहयोगी, बंगाणा : क‌र्फ्यू में ढील मिलने के बाद किसानों ने खेतीबाड़ी शुरू कर दी है। बीज केंद्रों पर किसानों की भीड़ दिखने लगी है। कृषि विभाग केंद्र में बंगाणा किसान बीज लेने पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी किसानों ने बीज खरीदें। इस केंद्र से पिछले दो सप्ताह से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान राशि पर चरी, बाजरा, व मक्की का बीच वितरित किया गया। कृषि प्रसार अधिकारी बंगाणा अशोक कुमार ने बताया कि किसानों की जरूरतों को देखते हुए विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी