नहीं चली एचआरटीसी बसें, यात्री हुए परेशान

मात्र एक दिन ही रहे लोकल रूट प्रभावित ऊना डिपो की 70 बसें सुरेश बसन ऊना 17वीं लोकसभा के मतदान एवं परिणाम के लिए अंतिम दिनों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जिला में सफल मतदान के लिए ईवीएम मशीनों को पहुंचाने का जिम्मा हिमाचल पथ परिवहन निगम ने निभाया। शुक्रवार को एचआरटीसी की 70 बसों ने जिला के 512 मतदान केंद्रों पर मशीनों को पहुंचाया। इसके लिए ऊना डिपो प्रबंधन द्वारा सुबह से बसों को निर्धारित केंद्र पर ईवीएम मशीनें लेने के लिए भेज दिया गया था। अहम बात यह रही है पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन पहुंचाने के लिए एचआरटीसी को लगभग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 04:49 PM (IST)
नहीं चली एचआरटीसी बसें, यात्री हुए परेशान
नहीं चली एचआरटीसी बसें, यात्री हुए परेशान

सुरेश बसन, ऊना

जिला ऊना के मतदान केंद्र में ईवीएम पहुंचाने का जिम्मा हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों ने निभाया। शुक्रवार को एचआरटीसी की 70 बसों ने 512 मतदान केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाई। इस कारण लोकल रूट प्रभावित रहे और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। ऊना डिपो प्रबंधन ने सुबह ही बसों को निर्धारित केंद्र पर भेज दिया था। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम पहुंचाने के लिए एचआरटीसी के करीब 80 फीसद रूट प्रभावित रहे। इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि लंबे रूट की बसें सुचारू रूप से चलती रहीं। लोकल रूट प्रभावित होने के कारण निजी बस चालकों ने खूब चांदी कूटी। पूरा दिन निजी बसें सवारियों से खचाखच भरी रही।

-----------

112 लोकल बसों में से 70 ड्यूटी पर एचआरटीसी की 70 बसों ने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को निर्धारित केंद्रों में पहुंचाया। ऊना डिपो की करीब 112 बसें प्रतिदिन लोकल रूट पर सेवाएं देती हैं। चुनावी ड्यूटी में करीब 70 बसों के लगने के कारण रूट प्रभावित रहे। हालांकि जो बसें चुनाव ड्यूटी से वापस आ गई उन्हें रूट पर भेज दिया गया।

---------

कल रूट नहीं होंगे प्रभावित

शुक्रवार को ईवीएम छोड़ने के लिए गई बसों के कारण लोकल रूट प्रभावित रहे। लेकिन अब लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि 19 मई को कोई भी लोकल रूट प्रभावित नहीं होगा। क्योंकि मतदान के दिन शाम को ही बसें ईवीएम व पोलिंग पार्टियों को लाने के लिए मतदान केंद्र में जाएंगी। इस दिन शाम तक बस सुविधा मिलती रहेगी।

--------

ईवीएम को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के कारण करीब 80 फीसद रूट प्रभावित रहे। इसके बाद अब रूट सामान्य रूप से चलते रहेंगे। 19 मई को शाम को बसों को ईवीएम लाने के लिए भेजा जाएगा। उस दिन कोई भी रूट प्रभावित नहीं होगा। -जगरनाथ, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी, ऊना।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी