Move to Jagran APP

HP Board Result 2024: हिमाचल में 73 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास, बेटियों का रहा दबदबा; कमाक्षी और छाया बनी टॉपर

हिमाचल प्रदेश का बोर्ड रिजल्‍ट जारी हो गया है। सरकारी स्कूलों को मेरिट में दस स्थान मिले हैं जिनमें से 3 स्थानों पर छात्र व 7 स्थानों पर छात्राएं हैं। इसी तरह से निजी स्कूलों ने 31 स्थानों पर कब्जा किया है जिनमें 8 स्थानों पर छात्र व 23 स्थानों पर छात्राएं शामिल हैं। कमाक्षी और छाया टॉपर बनी हैं।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Mon, 29 Apr 2024 04:35 PM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 05:34 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में 73 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। HP Board Result 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। बारहवीं का परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अध्यक्ष व उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि 25 दिनों में परीक्षा परिणाम तैयार हुआ है। 85777 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 63092 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

loksabha election banner

इतने परीक्षार्थी हुए अनुत्तीर्ण

13276 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है। जबकि 9103 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को डीजी लाकर की सुविधा दी गई है और 24 घंटे में विद्यार्थी अपनी अंकतालिका डीजी लाकर से अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेरिट में सबसे अधिक 41 स्थानों पर विद्यार्थियों ने कब्जा किया है, जिनमें 30 स्थानों पर बेटियां हैं।

सरकारी स्‍कूलों को मेरिट में मिले दस स्‍थान

सरकारी स्कूलों को मेरिट में दस स्थान मिले हैं, जिनमें से 3 स्थानों पर छात्र व 7 स्थानों पर छात्राएं हैं। इसी तरह से निजी स्कूलों ने 31 स्थानों पर कब्जा किया है, जिनमें 8 स्थानों पर छात्र व 23 स्थानों पर छात्राएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर 40 में से 30 बेटियां

छाया चौहान नेपहला स्‍थान किया हासिल

500 में से 494 अंक लेकर 98.80 प्रतिशत के साथ कांगड़ा जिला के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा कमाक्षी शर्मा व कुल्लू जिला के सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा छाया चौहान ने पांच सौ में से 494 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: Kangra News: हिमाचल की ऐसी पंचायत जहां आज तक कोई नेता नहीं पहुंचा वोट मांगने, जानिए आखिर क्‍या है इसकी वजह

जबकि हमीरपुर एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्रुति शर्मा ने 492 अंक लेकर प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि जिला बिलासपुर मेनेरवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की छात्रा एनजल ने 491 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मैरिट सूची में 41 छात्र छात्राएं शामिल हैं।

सिरमौर में तीन बेटियों ने दर्ज कराया मेरिट में नाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को घोषित जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिला के 6 छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान बनाया है। जिला सिरमौर की तीन बेटियों और तीन बेटों ने मेरिट सूची में अपना नाम शामिल करवाया है।

मैरिट सूची में आने वाले पांच छात्र छात्राएं निजी स्कूलों के तथ्य एक छात्रा सरकारी स्कूल की है। वाणिज्य संकाय में 3, कला संकाय में दो तथा विज्ञान संकाय में एक छात्रा ने स्थान बनाया है। वाणिज्य संख्या में तीसरे स्थान पर एवीएन पब्लिक स्कूल नाहन के दिव्यांश अग्रवाल ने 487 अंक लिए है, जोकि 97.40 प्रतिशत बनते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.