Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर 40 में से 30 बेटियां

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 04:03 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश से 12वीं बोर्ड ( HP Board Result 2024) की परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। बोर्ड ने आज दोपहर तीन बजे इंटरमीडिएट नतीजों की घोषणा कर दी। 12वीं के तीनों संकायों आर्ट्स साइंस और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम आया है। मात्र 25 दिन में परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। टॉपर 40 में से 30 प्रदेश की बेटियां ही हैं।

    Hero Image
    HP Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित।

    जागरण संवाददाता, धर्मशाला। ( HPBOSE 12th Result 2024 Hindi News) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को दोपहर तीन बजे तक 12वीं के तीनों संकायों आर्ट्स, साइंस और कामर्स का परीक्षा परिणाम घोषित किया। रविवार को छुट्टी के बावजूद बोर्ड स्टाफ परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 में से 30 बेटियों ने ही मारी बाजी

    परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष व उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दी। वहीं टॉपर की बात करें तो 40 में से 30 बेटियों ने ही बाजी मारी है। एग्जाम देने के मात्र 25 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

    तीनों संकायों में करीब 85,500 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा 

    परीक्षाओं का संचालन पहली मार्च से 28 मार्च तक किया गया था। तीनों संकायों में करीब 85,500 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

    यह भी पढ़ें: Kangra News: हिमाचल की ऐसी पंचायत जहां आज तक कोई नेता नहीं पहुंचा वोट मांगने, जानिए आखिर क्‍या है इसकी वजह

    ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

    हिमाचल प्रदेश 12वीं का रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    वहां जाकर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

    जिसके बाद अब आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

    सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, आप जैसे ही ऐसा करेंगे आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'टपोरी शब्दों का प्रयोग कर रहीं कंगना, हिमाचल में नहीं कोई जगह', विक्रमादित्य ने दी खुली चुनौती