5 जुलाई तक बनवाएं हिमकेयर के गोल्डन कार्ड : सीएमओ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 5 जुलाई तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:37 AM (IST)
5 जुलाई तक बनवाएं हिमकेयर के गोल्डन कार्ड : सीएमओ
5 जुलाई तक बनवाएं हिमकेयर के गोल्डन कार्ड : सीएमओ

जागरण संवाददाता, ऊना : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 5 जुलाई तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। 1 जनवरी, 2019 को शुरू हुई इस योजना के तहत जिला ऊना में अब तक लगभग 17,000 परिवारों का पंजीकरण करवाया है।

सीएमओ ने शनिवार को कहा कि हिमकेयर योजना के तहत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के पांच सदस्यों को पांच लाख रुपये तक के फ्री उपचार की सुविधा मिलती है। गोल्डन कार्ड बनाने की सुविधा सभी लोकमित्र केंद्रों के साथ-साथ क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के कमरा नंबर 100 तथा सिविल अस्पताल अम्ब, सिविल अस्पताल हरोली, सिविल अस्पताल गगरेट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक, सिविल अस्पताल चितपूर्णी, सिविल अस्पताल बंगाणा तथा आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना व ईसपुर में उपलब्ध है।

------------------

बीपीएल परिवारों के लिए निशुल्क पंजीकरण

हिमकेयर योजना के तहत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें तय की गई हैं। गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल, पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी वाले (जो आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत नहीं हैं) और मनरेगा के तहत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे मील कार्यकर्ता, दिहाड़ीदार (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अंशकालिक कार्यकर्ता (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अनुबंध कर्मचारी (सरकारी, स्वायत्त संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी) और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रुपये और उपरोक्त के अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं है, केवल 1000 रुपये का प्रीमियम अदाकर योजना के तहत कार्ड बनवा सकता है।

--------------

नजदीकी लोकमित्र केंद्र में करवाएं पंजीकरण

योजना के तहत लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में नामांकन करने और दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए लाभार्थी से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य देखभाल योजना व यूनिवर्सल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के अंतर्गत जिन लाभार्थियों के कार्डों की पॉलिसी अवधि समाप्त हो चुकी है या हो रही है, उन्हें वेबसाइट पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करवा कर और निर्धारित प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कर नवीनीकरण करवाना होगा। नवीनीकरण नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर भी करवाया जा सकता है जिसके लिए 50 रूपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।

----------------

बीमा में सभी बीमारियां शामिल

योजना में सभी तरह की आम व गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। लाभार्थी प्रदेश में हिमकेयर के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों तथा पीजीआई चंडीगढ़ में जाकर इलाज करवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में इस योजना के क्रियान्वयन से लाभार्थियों को नि:शुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त होगा। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक दीपक चब्बा से उनके मोबाइल नंबर 98824-87364 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी