सौ लोगों का स्वास्थ्य जांचा, दवाएं दीं

औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर की सर्विस बिल्डिग में गरुड़ पाइप उद्योग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 06:39 AM (IST)
सौ लोगों का स्वास्थ्य जांचा, दवाएं दीं
सौ लोगों का स्वास्थ्य जांचा, दवाएं दीं

संवाद सहयोगी, मैहतपुर : औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर की सर्विस बिल्डिग में गरुड़ पाइप उद्योग की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक शिविर में स्थानीय व आसपास के गांवों के लगभग एक सौ से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। शिविर में चिकित्सीय परामर्श के बाद मरीजों को दवाएं भी मुफ्त दी गई। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, शिशु रोग, जोड़ों के दर्द से पीड़ितों की जांच कर विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया। गुरुड़ पाइप टीम में पंकज शर्मा, नीरज राठौड़, माधवी राणा, रेनू, सुनीता, सतनाम सिंह आदि सहित कई लोगों ने शिविर में भाग लिया।

---------

20 मरीजों का निकला लकी ड्रा

गरुड़ पाइप उद्योग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में जहां लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, वहीं 20 लोगों को लकी ड्रा भी निकले। लकी ड्रा को देने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक टीपी सिंह ने विशेष रूप से शिकरत की। आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में जांच कराने पहुंचे सभी लोगों का पंजीकरण के साथ लकी ड्रा में कूपन डाला गया था। इस प्रकार से जांच कराने पहुंचे सभी लोगों के ड्रा में कूपन डाले गए जबकि 20 विजेताओं को इनाम के रूप में गरुड़ शक्ति पाइप (गाडन पाइप) के रोल दिए गए।

chat bot
आपका साथी