ऊना के 2570 युवाओं ने लगाई दौड़, 503 पास

इंदिरा मैदान में चल रही सेना की भर्ती में वीरवार को भी ऊना के युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 04:40 PM (IST)
ऊना के 2570 युवाओं ने लगाई दौड़, 503 पास
ऊना के 2570 युवाओं ने लगाई दौड़, 503 पास

संवाद सहयोगी, ऊना : इंदिरा मैदान में चल रही सेना की भर्ती में वीरवार को भी ऊना के युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया। लगभग तीन हजार युवाओं ने पंजीकरण करवाया था मगर 2570 युवा ही मैदान में पहुंचे। इनमें से 503 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट पास किया। इनकी आगामी मापदंड प्रक्रिया जारी है। वीरवार को भर्ती प्रक्रिया में इंदिरा मैदान पर दौड़ में पहुंचे युवाओं के उत्साह को बढ़ाते हुए शहीद कैप्टन अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया ने दौड़ को हरी झंडी दी। उन्होंने युवाओं में देशसेवा के प्रति जज्बा जगाया। कहा जिन युवाओं ने भर्ती की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है वे आगामी टेस्ट के लिए कड़ी मेहनत करें। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल सतीश कुमार ने बताया 18 जनवरी को आरटी जेसीओ व हवलदार एसएमसी की भर्ती होगी जिसमें हिमाचल, हरियाणा व चंडीगढ़ के युवा हिस्सा लेंगे। चयनित युवाओं की भर्ती स्थल पर 19 से 22 जनवरी तक मेडिकल प्रक्रिया होगी। भर्ती के दौरान ऊना के युवाओं ने 1600 मीटर दौड़, लांग जंप, बीम निकालने में दमखम दिखाया। युवा सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीक, सैनिक ट्रेडसमैन और सैनिक नर्सिग सहायक के पदों के लिए दमखम दिखा रहे हैं। 11 दिन तक चलने वाली सेना भर्ती में ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के करीब 23 हजार युवा हिस्सा ले रहे हैं।

--------

ऊना के युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

इंदिरा मैदान ऊना में चल रही 11 दिवसीय सेना भर्ती में अब तक भर्ती में जिला ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के लगभग 17,191 युवकों ने अपनी किस्मत आजमाई है। तीन जिलों के 3149 युवाओं ने ग्राउंड टेस्ट पासकर अगले दौर में प्रवेश किया है। छठे दिन वीरवार तक की भर्ती में ग्राउंड टेस्ट में जिला ऊना के युवा प्रथम रहे। जिला ऊना की दो दिन चली सेना भर्ती में 5932 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 1183 ने ग्राउंड पासकर आगामी मापदंडों को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया है। जबकि बिलासपुर के 5542 में से 1,039 पास हुए। वहीं हमीरपुर के 5687 में से 924 ने ग्राउंड क्लीयर कर अगले दौर में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी