धुंदला में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला धुंदला में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र कंवर पधारे, जबकि उच्च शिक्षा उपनिदेशक बीआर धीमान ने अध्यक्षताक की। मौके पर स्कूली छात्रों ने सवसे पहले स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, उसके बाद धरती सुनहरी उषा व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 04:16 PM (IST)
धुंदला में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां
धुंदला में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां

संवाद सहयोगी, बंगाणा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर उपस्थित रहे,जबकि उच्च शिक्षा उपनिदेशक बीआर धीमान ने अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने सबसे पहले स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, उसके बाद धरती सुनहरी उषा व सलेहियों ने नृत्य पेश किया। जबकि इट्स हैपंड ओनली इन इंडिया गाने पर अदिति और सहेलियों, दीक्षा व सहेलियों ने फुलकारी, आशु और सहेलियों ने पंजाबी मुटियारां, प्रिया व सहेलियों ने जय हो, दिपांशी ने घूमर, मुस्कान ने सोलो सांग, आषी सोनी ने देशभक्ति पर कविता आदि पेश किए। इस मौके पर मुख्यातिथि ने मेधावियों अदिति, संजना, साहिल, अंशुल शर्मा, विषाल महमुद, सिमरन, जतिन ¨सह, अ¨कता राणा, अलका कुमारी, अमन कुमार, तनु शर्मा, साक्षी शर्मा, कनिष्का किशन चंद, रमन कुमार, विशाल शर्मा, मुस्कान धीमान, अभिषेक, सुरुचि, प्रिया शर्मा, समीक्षा, कनिका मनकोटिया, अखिल शर्मा, चंदन शर्मा, सौरव जसवाल, पायल ठाकुर, समीक्षा ठाकुर, आशु, विशाल ठाकुर, रोहित कुमार, शिक्षा शर्मा, साक्षी देवी, अदिति, अमित कुमार, नेहा, मनजीत ठाकुर को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश्वर ¨सह, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, एससमसी कमेटी तथा स्कूली बच्चों के अभिभावकों आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी