विभिन्न योजनाओं के 2468 पात्रों को दी 12.77 करोड़ की सहायता

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए चालू वित्त वर्ष में 24.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:33 PM (IST)
विभिन्न योजनाओं के 2468 पात्रों को दी 12.77 करोड़ की सहायता
विभिन्न योजनाओं के 2468 पात्रों को दी 12.77 करोड़ की सहायता

जागरण संवाददाता, ऊना : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए चालू वित्त वर्ष में 24.84 करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया गया है। यह बात बचत भवन में सोमवार को पंचायतीराज, मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने जिला कल्याण समिति की बैठक करते हुए दी। उन्होंने बताया इस बजट में से अब तक 2468 लाभार्थियों को 12.77 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है।

जिला के लिए शगुन योजना के तहत एक करोड़ के बजट का प्रविधान किया गया है। इसके तहत कुटलैहड़ क्षेत्र के धुंदला के छह, ऊना के 13, अम्ब के 22, हरोली के 13 और गगरेट के छह लाभार्थियों को वित्तीय सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस वर्ष 69.22 लाख रुपये के आवंटित बजट के मुकाबले 68.81 लाख रुपये खर्च करके 136 को लाभ प्रदान किया जा चुका है। मदर टैरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 39.71 लाख के आवंटित बजट को व्यय करके 2234 को लाभान्वित किया जा चुका है। बेटी है अनमोल योजना के तहत 32.70 लाख के आवंटित बजट में से 1.55 लाख खर्च करके 41 को लाभ प्रदान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत जिले में लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। चालू वित्त वर्ष के लिए 57.55 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है जिसमें से प्रथम त्रैमास के अंत तक 9.65 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय, दिव्यांग, एकल नारी, विधवा एवं वृद्धों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए वर्ष 2021-22 में 69.70 करोड़ रुपये राशि आवंटित की गई है। इसमें वृद्धावस्था पेंशन के लिए लगभग 46.83 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया जिसमें से 21.17 करोड़ राशि 23749 लोगों को पेंशन के रूप में वितरित किए जा चुकी है।

दिव्यांग राहत भत्ते के लिए 6.41 करोड़ के बजट में से 3.31 करोड़ रुपये 4756 लाभार्थियों को पेंशन के रूप में दिए जा चुके हैं। विधवा, एकल नारी पेंशन के तहत 10.38 करोड़ के बजट के मुकाबले 4.33 करोड़ रुपये 6464 लाभार्थियों को पेंशन के तौर पर प्रदान दिए गए हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत 2.59 करोड़ रुपये के बजट में से 2.55 करोड़ रुपये से 6240 लाभार्थियों को दिए गए हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. अमित कुमार शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, एएसपी प्रवीण धीमान, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल, एसडीएम अम्ब मनेश यादव, सीएमओ डा. रमन कुमार शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आइसीडीएस सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी सरवण कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी