आध्यात्मिक गतिविधियों से जीवन में आगे बढ़ने को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, ऊना : द आर्ट ऑफ लि¨वग संस्था की ओर से जलग्रां के विश्वकर्मा मंदिर में युवा सशक्तीकर

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 10:45 PM (IST)
आध्यात्मिक गतिविधियों से जीवन में आगे बढ़ने को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, ऊना : द आर्ट ऑफ लि¨वग संस्था की ओर से जलग्रां के विश्वकर्मा मंदिर में युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों व युवाओं ने हिस्सा। कार्यक्रम में बच्चों ने ध्यान, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया के माध्यम से शारीरिक व मानसिक विकास के लाभ उठाए। शिविर का संचालन द आर्ट ऑफ लि¨वग संस्था के प्रशिक्षक एवं पूर्व राज्य संयोजक उदय शर्मा ने किया। उन्होंने शिविर में बच्चों को सांस्कृतिक व आध्यात्मिक गतिविधियों के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने और युवा वर्ग को आत्म विश्वास कायम रखने के लिए प्रेरित किया। उदय शर्मा ने बताया कि सुर्दशन क्रिया के माध्यम से बच्चों ने शरीर में कई प्रकार के परिवर्तन भी महसूस किए। अभिभावकों ने माना कि आज के इस चुनौतीपूर्ण व तनाव भरे समाज में बच्चों को ऐसे शिविरों के माध्यम से ही नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर स्वाति शुक्ला, मृदुला, कनिका, अभिषेक, पीयूष, अंकुर, अमित, कुलदीप, हरदीप व अमित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी