कार-ट्रक भिड़ंत में तीन युवक घायल

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:02 AM (IST)
कार-ट्रक भिड़ंत में तीन युवक घायल

संवाद सहयोगी, गगरेट : कस्बे से करीब छह किलोमीटर दूर पंजाब-हिमाचल सीमा पर कार व ट्रक की भिड़ंत में कार सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। तीनों युवक जालंधर के एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं। गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शनिवार देर सायं जालंधर के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एक कार में गगरेट की तरफ आ रहे थे कि पंजाब-हिमाचल सीमा पर आशा देवी मंदिर के समीप तेज गति से आ रही कार विपरीत दिशा से जा रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। एक स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने एक सौ आठ एंबुलेंस सेवा की मदद से घायल युवकों को फ‌र्स्ट रेफरल यूनिट गगरेट में भर्ती करवाया गया। घायल युवकों की पहचान नवप्रीत सिंह पुत्र पुष्पेंद्र सिंह निवासी श्रीनगर, अमनप्रीत सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी फगवाड़ा व ऋषभ महिंद्रा पुत्र प्रताप सिंह निवासी मुम्बई के रूप से हुई है।

पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी विश्वास वालिया ने बताया कि कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी