गुरु-शिष्य की महिमा का गुणगान किया

ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी के निर्माणाधीन बांके बिहारी मंदिर के प्रांगण में पांच दिवसीय श्रीमद भगत माला कथा के चौथे दिन की कथा में प्रसिद्ध आचार्य हरि जी महाराज ने भक्तमाला कथा का व्याख्यान करते हुए कहा कि भक्तों का प्रभु कृपा पाकर और सच्ची लगन से संसार में अपना नाम रोशन किया और बढ़ते पापों तथा बढ़ती बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने में गुरुओं और भक्तों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने सभी शिष्यों तथा भक्तों से आग्रह किया कि वह भगवान को सच्चे मन से याद करे भगवान उनके कण-कण में बसता है। हरि जी महाराज ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा आदि अनादि काल से ही चली आ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 04:11 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 04:11 PM (IST)
गुरु-शिष्य की महिमा का गुणगान किया
गुरु-शिष्य की महिमा का गुणगान किया

संवाद सूत्र, कुनिहार : ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी के निर्माणाधीन बांके बिहारी मंदिर में पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत माला कथा के चौथे दिन आचार्य हरि महाराज ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि सभी को प्रभु भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए। शिष्यों तथा भक्तों से आग्रह किया कि वे भगवान को सच्चे मन से याद करें। भगवान उनके कण-कण में बसता है। गुरु शिष्य परंपरा आदि अनादि काल से ही चली आ रही है। सनातन पुरातन संस्कृति जिसे गुरु शिष्य परंपरा के कारण ही विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त है। भारत में लाखों वर्षों से गुरु को सर्वोच्च राजनीतिक और अध्यात्मिक मान्यता प्रदान की गई है। गुरु की आज्ञा और कृपा से ही राजनीतिक, कूटनीतिक और रणनीतिक कौशल का प्रयोग राजा द्वारा किया जाता था। वशिष्ठ ऋषि सूर्यवंश के गुरु थे और अयोध्या का शासन इन्हीं के मार्गदर्शन से चलता था और भगवान श्री राम अपने गुरु वशिष्ठ और विश्वामित्र के प्रिय मित्र थे। इस अवसर पर ख्यालीराम, डीडी कश्यप ,अमर सिंह कौंडल, ज्ञानचंद, रामचंद्र शर्मा, ज्ञानचंद, देवी दास शर्मा, संत राम कौंडल, पदम देव, देव राज, श्यामानंद शांडिल, जगदीश पंवर, गोदावरी देवी, गीता देवी, मीरा, जयदेव ,अमर लाल, सोहनलाल, राम दिया, जीतराम ,केसरा राम ,प्रमिला कौशल, प्रधान ग्राम पंचायत पट्टाबरौरी व श्रीराम कौशल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी