वेलेंटाइन डे की जगह मनाएंगे मातृ-पितृ पूजन दिवस

श्री योग वेदांत सेवा समिति दाड़ला की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में बच्चों-किशोरों को वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन'दिवस मनाने की सलाह दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 04:06 PM (IST)
वेलेंटाइन डे की जगह मनाएंगे मातृ-पितृ पूजन दिवस
वेलेंटाइन डे की जगह मनाएंगे मातृ-पितृ पूजन दिवस

संवाद सूत्र, दाड़लाघाट : श्री योग वेदांत सेवा समिति दाड़ला की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में वेलेंटाइन डे की जगह मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की सलाह दी है। कार्यक्रम में समिति के सदस्य चुनी लाल बंसल ने बच्चों को बताया कि माता-पिता जो हमें जीवन देते हैं, खुद कष्ट सहकर हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने में अपना जीवन लगा देते हैं, उन्हें कभी नहीं भूलाया जा सकता। इसके बावजूद पश्चिमी सभ्यता के कारण अपनी परंपरा को युवा भूल रहे हैं। समिति के सदस्य श्याम लाल गुलाटी ने बच्चों को बताया कि माता-पिता हमें जीवन देते हैं, उनका ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता, लेकिन लोग वृद्धावस्था में उन्हें आश्रम में छोड़ रहे हैं। इस दौरान बच्चों ने परिजनों और गुरुजनों को तिलक, पुष्प, आरती करके पूजन किया। विद्यार्थियों ने 14 फरवरी को माता-पिता पूजन'दिवस मनाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य हंसराज शर्मा, योग वेदांत सेवा समिति के सदस्य चुनी लाल बंसल, श्याम लाल गुलाटी, महेंद्र पाल प्रवक्ता गणित, शिवानी प्रवक्ता बायो, मीनू प्रवक्ता अंग्रेजी, अश्वनी शर्मा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, लच्छीराम प्रवक्ता राजनीति शास्त्र, नरेंद्र ¨सह ठाकुर प्रवक्ता कॉमर्स, प्रकाश बट्टू प्रवक्ता अर्थशास्त्र, कल्पना ¨सह प्रवक्ता हिस्ट्री, मोनिका प्रवक्ता प्रौद्योगिकी, अनिल टीजीटी, अनिल शास्त्री, जयपाल पीईटी, बलदेव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी