चित्रकला प्रतियोगिता में सभ्यता अव्वल

जागरण संवाददाता नाहन जिला प्रशासन एवं भाषा संस्कृति विभाग की ओर से पूर्ण राज्यत्व की 50वीं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 04:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 04:04 PM (IST)
चित्रकला प्रतियोगिता में सभ्यता अव्वल
चित्रकला प्रतियोगिता में सभ्यता अव्वल

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला प्रशासन एवं भाषा संस्कृति विभाग की ओर से पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ पर 'मेरा हिमाचल तथा मेरा सिरमौर' थीम पर करवाई जिलास्तरीय ऑनलाइन चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

चित्रकला प्रतियोगता के कनिष्ठ वर्ग में सभ्यता अत्री प्रथम, महक तोमर द्वितीय, स्नेहा तृतीय स्थान पर रही जबकि सोम्या तोमर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वरिष्ठ वर्ग में अंजली चौहान प्रथम, .अंशिका रमौल द्वितीय, नमन वर्मन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। देवकी नंदन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। नारा लेखन प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अक्षत प्रथम, पायल द्वितीय, अदिती ठाकुर तृतीय तथा स्नेहा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है। वरिष्ठ वर्ग में हरमनजीत प्रथम, गोविंद द्वितीय, प्रितिका पुंडीर तृतीय व सोनिया सैणी ने सांत्वाना पुरस्कार प्राप्त किया।

-----------

गांधी जयंती पर भी होंगी प्रतियोगिताएं

महात्मा गांधी जयंती पर जिला प्रशासन एवं भाषा संस्कृति विभाग जिलास्तरीय ऑनलाइन चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता करवाएगा। इसमें कक्षा छठी से आठवीं तक स्वच्छता तथा नौवीं से जमा दो कक्षा के लिए नशा निवारण विषय पर प्रतियोगिताएं होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 सितंबर तक जिला भाषा अधिकारी सिरमौर को ई-मेल के माध्यम से जानकारी देनी होगी।

chat bot
आपका साथी