आइईसी यूनिवर्सिटी में 24 को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता सोलन आइईसी यूनिवर्सिटी ने हाल ही में अपने मैनेजमेंट एंड कॉमर्स विभाग के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:48 PM (IST)
आइईसी यूनिवर्सिटी में 24 को मिला रोजगार
आइईसी यूनिवर्सिटी में 24 को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता, सोलन : आइईसी यूनिवर्सिटी ने हाल ही में अपने मैनेजमेंट एंड कॉमर्स विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जीरकपुर स्थित कोलाब्रेंस एचआर एंड प्लेसमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया। इस दौरान आइईसी यूनिवर्सिटी के 29 छात्रों व कालूझिडा के आसपास के इलाके के 14 अन्य छात्रों सहित कुल 43 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कोलाब्रेंस प्रोफेशनल्स कंपनी की ओर से कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पूजा जगलान ने दो चरणों में चले साक्षात्कार में सभी छात्रों के शैक्षणिक और पारस्परिक स्किल के आधार पर 24 अभ्यर्थियों को मौके पर ही एडमिनिस्ट्रेटिव, एचआर, सेल्स एग्जीक्यूटिव और अन्य प्रोफाइल्स के लिए चयनित कर लिया।

आइईसी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर डॉ. सोमपाल भोकर ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में जहां कई युवाओं की नौकरी चली गई है, वहीं आइईसी विश्वविद्यालय छात्रों को नौकरी के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने अन्य अभ्यर्थियों को भी जल्द ही दूसरे उद्योगों में नौकरी करने का मौका उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

आइईसी विश्वविद्यालय की कुलपति डा. अंजू सक्सेना ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और सफल आयोजन के लिए आइईसी यूनिवर्सिटी के ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट अफसर डा. सोमपाल भोकर व रविदर मढान की सराहना की। इस दौरान युवाओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने भविष्य में युवाओं को और अधिक बेहतर अवसर प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर कोलाब्रेंस प्रोफेशनल्स कंपनी की ओर से कंपनी डायरेक्टर, साजन मिड्ढा व प्लेसमेंट एग्जीक्यूटिव जश्नदीप सिंह भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी