दैनिक जागरण के अभियान में लोगों का मिला सहयोग

गरीब वर्ग व जरूरत मंद लोगों की सेवा के मकसद से शुरू की गई दैनिक जागरण की अर्पण मुहिम के तहत रविवार को जिला सोलन के बददी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 08:11 PM (IST)
दैनिक जागरण के अभियान में लोगों का मिला सहयोग
दैनिक जागरण के अभियान में लोगों का मिला सहयोग

जागरण संवाददाता, बद्दी (सोलन) : दैनिक जागरण के अर्पण अभियान के तहत रविवार को बद्दी में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें दैनिक जागरण ने कई संस्थाओं की मदद से क्षेत्र के लोगों से पुराने गर्म कपड़ों को एकत्रित किया। उसके बाद उन्हें जरूरतमंदों में वितरित किया। मुहिम के तहत युवाओं व संस्था के पदाधिकारियों की टीम सुबह आठ बजे से बद्दी बाजार, अमरावती, बसंतीबाग, ओमेक्स कॉलोनी, वार्ड एक व दो सहित अन्य स्थानों पर गई और लोगों से सहायता स्वरूप कपड़ों को एकत्रित किया। इसके अलावा कुछ संस्थाओं ने गर्म कपड़ों व कंबलों की खरीद कर इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति डाली। कार्यक्रम का आरंभ लघु उद्योग भारती बउउर के उपाध्यक्ष अनिल मलिक ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अमरावती वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार पहुंचे। कार्यक्रम में सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल देव शर्मा भी पहुंचे। इसके अलावा विवेक कुमार, हर्ष कुमार, सुधीर कुमार, हिमशिखा स्कूल के छात्र, हाउ¨सग बोर्ड सोसायटी के उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा, हरिओम योगा सोसायटी के प्रधान डॉ. श्रीकांत शर्मा, आर्य समाज के प्रधान कुलदीप आर्य, मान सिंह मेहता, दिनेश काकू, शांति गौतम, शीतल मलिक, शालिनी गुप्ता, गीता कंसल, संजीव शर्मा, अखिल मोहन अग्रवाल, फेज तीन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, हिमुडा के अध्यक्ष मनु शर्मा व वंदना अवस्थी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी