कुत्तों ने नोच डाला खेतों में फेंका नवजात

संवाद सहयोगी, बद्दी : सोलन जिला के दून हलके की ग्राम पंचायत कालूझिडा में खेतों में फेंक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 08:26 PM (IST)
कुत्तों ने नोच डाला खेतों में फेंका नवजात
कुत्तों ने नोच डाला खेतों में फेंका नवजात

संवाद सहयोगी, बद्दी : सोलन जिला के दून हलके की ग्राम पंचायत कालूझिडा में खेतों में फेंके नवजात को कुत्तों ने नोच खाया। कालूझिडा के गाव कलरावाली में खेतों के बीच नवजात का शव क्षत-विक्षत ग्रामीणों को मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पंचायत प्रधान देसराज ने बताया कि ग्रामीण सुबह काम करने के लिए खेतों की ओर गए, जहां उन्होंने देखा कि कुत्ते एक नवजात के शरीर को नोच रहे है। बरोटीवाला थाना के प्रभारी जयराम डोगरा सूचना के बाद मौके पर पहुचे। नवजात का आधा शरीर कुत्ते खा चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया। यह पता नहीं चल पाया कि इस नवजात को यहा किसने फेंका है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नवजात को जिंदा खेतों में फेंका गया या फिर मरने के बाद फेंक दिया गया। डीएसपी बद्दी राहुल शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जाच कर रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी