लूटेरों ने की निजी स्कूल के मालिक व पत्नी की हत्या

जिला सोलन की बद्दी तहसील के खरुणी गाव में लुटेरों ने निजी स्कूल के मालिक ओर उसकी पत्‍‌नी की हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 08:02 PM (IST)
लूटेरों ने की निजी स्कूल के मालिक व पत्नी की हत्या
लूटेरों ने की निजी स्कूल के मालिक व पत्नी की हत्या

संवाद सहयोगी, बद्दी : जिला सोलन की बद्दी तहसील के खरुणी गाव में लुटेरों ने निजी स्कूल के मालिक और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। हथियारबंद लुटेरों ने घर में घुसकर पहले उन्हें बंधक बनाया और फिर हमला कर दिया। हत्या के बाद लुटेरे लाखों की नकदी और आभूषण भी उड़ा ले गए। नकाबपोश लुटेरों ने उनके बेटे को भी पीटा और फिर कमरे में बंद कर दिया।

पुलिस के अनुसार शिवालिक सांइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरुणी के मालिक भगत राम सैणी रविवार रात साढे दस बजे मां वैष्णो देवी से माथा टेककर आए थे और घर में जाकर सो गए। रात ढाई बजे पाच हथियारबंद लुटेरों ने स्कूल की तीसरी मंजिल पर उनके स्थित निवास का ताला काटा और अंदर प्रवेश किया। हलचल होने पर भगतराम का बेटा बाहर निकला तो उसके हाथ पैर बाध कर उसे दूसरे कमरे में फेंक दिया। पकडे़ जाने के डर से लुटेरों ने भगतराम सैणी (52) पुत्र रामस्वरुप पर तलवार व चाकू से हमला किया। चीखने पर भगतराम की पत्नी नवजोत कौर सैणी (50) पर भी कई वार किए। नवजोत कौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दभोटा में इतिहास की प्रवक्ता है। घटना की जानकारी सुबह भगत राम के बेटे गौरव सैणी ने दी। रस्सियों से बंधे हाल में वह चौथी मंजिला पर पहुंचा और वहां मौजूद अध्यापकों को इस बात की जानकारी दी। स्टाफ ने सैणी परिवार को नालागढ़ अस्पताल पहुचाया, लेकिन यहां पहुचने से पहले ही भगतराम ने दम तोड़ दिया। पत्नी को तुरत पीजीआई ले जाया गया, जहा उनकी भी मौत हो गई। हत्या करने से पहले लुटेरे लाखों की नकदी व आभूषण अपने साथ ले गए। कुछ गहने मौके पर ही पड़े रह गए। लूटे गए माल व पैसे कितनी कीमत की है इसकी जाच पुलिस कर रही है।

शिमला से पहुंची फोरेंसिक टीम

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने शिमला से फोरेसिक टीम बुलवाई, जिसने साक्ष्य जुटाए। शवों का पोस्टमार्टम आइजीएमसी शिमला में होगा। इसके चलते उनका संस्कार अब मंगलवार को हो पाएगा। एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने सूचना मिलते ही टीम के साथ वारदात स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी सहित अन्य तथ्यों को खंगाल रहे है। धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी