पांच विधानसभाओं की एक साथ शुरू होगी मतगणना

डिग्री कॉलेज सोलन में पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना एक साथ ही शुरू की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:29 AM (IST)
पांच विधानसभाओं की एक साथ शुरू होगी मतगणना
पांच विधानसभाओं की एक साथ शुरू होगी मतगणना

जागरण संवाददाता, सोलन : डिग्री कॉलेज सोलन में वीरवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना एक साथ शुरू की जाएगी। इससे पहले ऐसा नहीं होता था। पूर्व के चुनाव में पहले एक विधानसभा की गणना को पूरा किया जाता था और उसके बाद दूसरा क्षेत्र शुरू होता था। इस बार जिले से पहले दो घंटों की रिपोर्ट शिमला भेजी जाएगाी जिसमें एक साथ ही पांचों क्षेत्रों के मतों की गणना शामिल होगी।

वीरवार सुबह आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी और करीब तीन बजे तक सभी मतगणना पूरी होने की उम्मीद है। इसके लिए टीम की रिहर्सल करवाई जा चुकी है और वह सुबह डिग्री कॉलेज पहुंच जाएगी। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू कर दी जाएगी और दो-दो घंटे के अंतराल में इसकी रिपोर्ट शिमला भेजी जाएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी उसे जनता के समक्ष पेश किया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सुबह से ही पुलिस का पहरा कॉलेज कैंपस व आसपास बढ़ा दिया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की कोई अनियमितता न पाई जाए। स्ट्रांग रूम से वीवीपैट को निकालने से लेकर गिनती तक वीडियो रिकार्डिग की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों और पुलिस के सुरक्षा घेरे में मतों की गिनती होगी। स्क्रीन नहीं, माइक से होगी अनाउंसमेंट : मोहिद्र

इलेक्शन तहसीलदार मोहिद्र ठाकुर ने बताया कि लोगों के लिए स्क्रीन की व्यवस्था नहीं होगी। हालांकि मतगणना हॉल से लोगों की जानकारी के लिए माइक पर अनाउंसमेंट करने की व्यवस्था हो सकती है। इसके माध्यम से लोगों को समय-समय पर मतों की गणना का स्टेट्स अपडेट होता रहेगा। उन्होंने बताया कि बैलेट पेपर पर डाले गए मतों की गणना सोलन में नहीं होगी। जिला सोलन से सभी बैलेट पेपर को शिमला भेजा गया है और उनकी मतगणना वहां पर ही होगी।

chat bot
आपका साथी