माइक्रोटेक कंपनी दे रही स्वच्छता का संदेश

देशभर में स्वच्छता अभियान के तहत देशभर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 04:00 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 04:00 PM (IST)
माइक्रोटेक कंपनी दे रही स्वच्छता का संदेश
माइक्रोटेक कंपनी दे रही स्वच्छता का संदेश

संवाद सूत्र, परवाणू : स्वच्छता अभियान के तहत देशभर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में नेता, अभिनेता, स्वयंसेवक, धर्मगुरु, योग गुरु, सरकारी कर्मचारी आदि स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एक ऐसा ही प्रयास परवाणू की माइक्रोटेक कंपनी के मालिक व पीआईए के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता द्वारा परवाणू में एक वर्ष से किया जा रहा है। सुबोध गुप्ता के निर्देशानुसार परवाणू की माइक्रोटेक कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सप्ताह में एक दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का काम किया जा रहा है। हर सप्ताह शनिवार के दिन कंपनी के 15 से 20 कर्मचारी स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान में श्रमदान करते हैं। इसी मुहिम के अंतर्गत शनिवार को माइक्रोटेक के 10 से 15 कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों के देखरेख में परवाणू के  सेक्टर एक ए स्थित मैदान की सफाई की तथा कचरे को बैग में भरकर एक जगह एकत्र किया व नगर परिषद को इस बारे में सूचित किया, ताकि वह कचरा नगर परिषद द्वारा सही जगह पहुंचाया जा सके। गौर हो कि दिसंबर 2017 में राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा स्वच्छ परवाणू मुहिम की शुरूआत के बाद परवाणू के लगभग सभी उद्योगों ने इसकी शुरूआत की, लेकिन धीरे-धीरे परवाणू के अन्य उद्योगों ने इस मुहिम में योगदान देना बंद कर दिया, वहीं माइक्रोटेक कंपनी द्वारा इस मुहिम को सुबोध गुप्ता की अध्यक्षता में निरंतर चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी